स्वर्णकार भलाई बोर्ड

स्वर्णकार सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप की विशेष बैठक रा¨जद्र जौड़ा की अध्यक्षता में वीआइपी रेस्ट हाउस में वीरवार को हुई। इसमे पंजाब मैढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के प्रदेश महासचिव अमृतपाल वर्मा विशेष रूप मे उपस्थित हुए। अमृतपाल वर्मा ने कहा कि पंजाब मे बहुत से स्वर्णकारी का कार्य करने वाले स्वर्णकार गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं, जिनके लिये सरकार द्वारा कोई ठोस योजना बनाकर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाये।

उन्होने सरकार से मांग की कि सरकार द्वारा स्वर्णकार भलाई बोर्ड का गठन किया जाए। इसमें हाथ का कार्य करने वाले स्वर्णकार कारीगरों को ब्याज रहित कर्जा दिया जाए। धारा 41 के अधीन हो रहे अत्याचार को बंद कर पंजाब पुलिस को जरूरी हिदायतें जारी की जाए। उन्होने मांग की हैं कि जिला स्तर पर भवन निर्माण हेतु जमीन अलाट की जाए। इस मौके बिरादरी के ओम प्रकाश वर्मा और प्रेम वर्मा को सरकारी पद से सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र जौड़ा, मदन गोपाल वर्मा, ओपी वर्मा, प्रेम वर्मा, बल¨वदर ¨सह, अशोक वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, प्रवेश धवन, नवनीत वर्मा, कैलाश वर्मा, अवतार ¨सह, प्रदीप बग्गा और विनोद सुरमा आदि सदस्य मौजूद थे।

1 thought on “स्वर्णकार भलाई बोर्ड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 74 = 78