स्टेट पैंसनरज वैलफेयर आरगेनाइजेशन की ओर से अध्यक्ष प्रीतम सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैंसनरज की लटकती मागों को लेकर दिनाक 3 अक्तूबर को रामलीला ग्राउंड पठानकोट में की जाने वाली रोष रैली पर मंत्रणा की गई।
इस अवसर पर के.एल वशिष्ट, हरबंस लाल, शरद शर्मा, दौलत राम, तिलक राज, ठाकुर करतार सिंह, मनोहर लाल, गुरचरणजीत, कुलदीप सैनी इत्यादि उपस्थित थे।