फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. जब से इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है, तभी से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म का पहला सॉन्ग भी रिलीज़ हो चुका है और अब इंतज़ार था ट्रेलर का जो अब खत्म हो गया है.
इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके भाई सोहेल खान भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा यह फिल्म स्वर्गीय एक्टर ओम पुरी की भी आखिरी फिल्म होगी. इसके अलावा इस फिल्म का खास एलीमेंट इसकी एक्ट्रेस हैं.जो कि एक चीनी कलाकार हैं. वह पहली बार सलमान खान के साथ काम कर रही हैं.
देश-विदेश में सलमान खान के फैन्स की तरह झूझू भी सलमान की फैन हो गई हैं, इस फिल्म में सलमान एक डिफ्रेंटली एबल्ड शख्स के रोल में हैं.