यूनाइटिड फ्रंट के महासचिव सूबेदार मेजर कुलवंत ¨सह ने बताया कि फ्रंट की बैठक ब्लाक प्रधान सूबेदार बलदेव ¨सह की अध्यक्षता में गांव थरियाल में हुई। इसमें फ्रंट के प्रधान कर्नल एसएस पठानिया विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस दौरान उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों व विधवा बहनों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर ही निपटारा किया गया। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को अपना नाम रजिस्टर्ड करवाने के लिए फार्म भी दिए गए। इस मौके पर वाइस प्रधान नायक तिलक राज, कैप्टन गुलशन कुमार, कैप्टन कर्ण ¨सह आदि मौजूद थे।
nice work shukar hai gareeb bandeyan d b suni gai hai