रेवेन्यू पटवार यूनियन ने तहसील आॅफिस में दिया धरना
खजाना विभाग के कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
शाहपुरकंडी
पंजाबस्टेटमिनिस्ट्रिल सर्विस संगठन की ओर से मांगों को लेकर जिला प्रधान गुरनाम सिंह सैनी की अध्यक्षता में खजाना विभाग के कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रधान सैनी ने बताया कि यूनियन के सदस्यों की ओर से मांगों को लेकर बठिंडा में शांतिपूर्ण धरने दिए गए थे तथा पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया, जिसकी उनकी यूनियन निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर एक्शन नहीं लेती और उनकी मांगों को नहीं मानती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अब उनका संगठन पूरे पंजाब में 26 जून तक कलम छोड़ हड़ताल करेगा। उन्होंने मांग की है कि उनका स्पेशल भत्ता बहाल किया जाए, डीए की 6 प्रतिशत किश्त तथा बनता 23 प्रतिशत बकाया दिया जाए, 50 प्रतिशत डीए मूल वेतन में शामिल, छठे वेतन आयोग का गठन करके उसकी सिफारिशों को तुरंत लागू करने, वर्ष 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत लाकर उनके जीपीएफ खाते शुरू किए जाए तथा अन्य मांगों को तुरंत लागू किया जाए। उन्होंने साथ में बताया कि यदि उनकी उचित मांगों को लागू नहीं किया गया। इस मौके पर अमित कुमार, कौशल कुमार, कप्तान सिंह, सुरिंद्र कटोच, अनिल कुमार,बलदेव सिंह, अरूण सिंह, राहुल, परमिंद्र, योगेश्वर सिंह, संतोख राज आदि मौजूद थे।
रेवन्यू पटवारयूनियन तहसील आफिस में धरना देते हुए। -भास्कर
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्य मांगों को लेकर धरना देते हुए।
SOURCE: goo.gl/tQ8QqA