बीती रात चोरों ने शहर के काली माता मंदिर के बेहद व्यस्तम रोड पर स्थित डाक्टर मैनी क्लीनिक पर सेंध लगाई। चोर क्लीनिक के साथ लगती दीवार को तोड़कर क्लीनिक में शामिल हुए तथा घटना को अंजाम दिया।
चोरी की घटना का डाक्टर व उसके स्टाफ को आज सुबह उस समय पता चला, जब वह रोजाना की भांति क्लीनिक पर पहुंचे। डाक्टर राजन मैनी ने बताया कि रात्रि 9 बजे के करीब वह क्लीनिक बंद कर मिशन रोड स्थित अपने घर चले गए थे।
आज सुबह उससे पहले उनके स्टाफ सदस्य क्लीनिक में पहुंचे तो क्लीनिक का शटर खोला तो देखा कि क्लीनिक की एक दीवार में बड़ा छेद किया हुआ था तथा सारा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ है। स्टाफ ने तुरंत उन्हें सूचित किया तो वह मौके पर पहुंचे।
एएसआइ हरप्रीत ¨सह ने चोरी की जांच शुरू कर दी गई। डॉक्टर राजन मैनी ने बताया कि चोर अलमारी में रखा 8 हजार रुपये का कैश चुरा ले गए हैं तथा सामान की जांच की जा रही है। एएसआइ हरप्रीत ¨सह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर साक्ष्य जुटाए हैं।
Very bad news