टायरों के गोदाम में लगी आग, 50,000 का नुक्सान
संवाद सहयोगी, पठानकोट : गुरदासपुर रोड अमरुदा वाली झुग्गियों के निकट टायरों के एक गोदाम में आग लगने से करीब पचास हजार रुपये का नुक्सान हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब साढे़ दस बजे आग लगने की घटना हुई।
टायर दुकान के मालिक ओंकार ¨सह ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण लगी हा सकती है। इस दौरान पुलिस की ओर से भी घटना स्थल का दौरा किया गया। दूसरी तरफ इन आग की लपटों से घबराये लोगों में रणजीत ¨सह, साईदास, बल¨वद्र ¨सह, निर्मला देवी, विजय व सत¨वद्र कौर ने मांग की है कि ऐसे गोदामों को रिहायशी क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिए।
ek bande da nuksan ho gya upron d log kai re ehna nu rehaish jaghe ch nai rakhna ehi kise de kar ch ag jae fer nai log sochde