पंप हाउस में लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

नूरपुर शहर को पेयजल सप्लाई करने वाली प्रमुख चक्की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस से पिछले सप्ताह बंदूक के बल पर कर्मचारी को बंधक बनाकर मोटर, पंप ऑपरेटिव सिस्टम और बिजली की तारों की लूट के मामले में नूरपुर पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी अशोक रतन ने बताया कि गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस लूटपाट को अंजाम देने वाले 2 मुख्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए सर्च जारी है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में रवि कुमार निवासी सुजानपुर जिला हमीरपुर, सुरेश निवासी हटवास नगरोटा बगवां और तेज सिंह बोगरवां इंदौरा का है।

वारदात में इस्तेमाल में की गई बोलेरो गाड़ी को रिकवर कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी किए गए सामान को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि 8 अप्रैल रात को नकाबपोश लुटेरों ने जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में लूटपाट कर 18 से 20 लाख रुपए की मशीनरी लूट ली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *