लोक निर्माण विभाग के अधीन आते दुनेरा-सुलयाली-लैहरून संपर्क मार्ग का कार्य बीते तीन सालों से अधर में लटका हुआ है। सरपंच पूरन धीमान, सरपंच विजय कुमार ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। वर्ष 2018 में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आती इस सड़क को अपग्रेड करने का काम शुरू हुआ था और 10 किलोमीटर लंबी सड़क को अपग्रेड करने के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन समय सीमा निर्धारित होने के बाद भी कार्य मुकम्मल नहीं हो पाया है। पंजाब सरकार में मौजूदा शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला के नेतृत्व में वर्ष 2018 में कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ व प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी की मौजूदगी में इस सड़क को अपग्रेड करने का कार्य शुरू करवाया था। अब 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का काम अधर में लटका हुआ है जिसके कारण उक्त सड़क पर सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लैहरून से दुनेरा को जाने के लिए यही एकमात्र लिक सड़क है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग का कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।