शिरोमणि अकाली दल बादल की बैठक जिला प्रधान सुरिंद्र सिंह कंवर मिंटू की अध्यक्षता में गांव माजरा में हुई। गांव माजरा में सरपंच वीना कुमारी के आवास पर आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। जिला प्रधान ने कहा कि अकाली दल पंजाब की पार्टी है और पंजाब पंजाबी और पंजाबियत के लिए हमेशा अकाली दल आगे होकर संघर्ष करता आया है। उन्होंने कहा कि सूबे की कैप्टन सरकार की तरफ से जनता के साथ वादे किए गए थे वह चार साल का समय बीतने के बाद ही पूरे नहीं किए गए हैं। जनता सूबे में दोबारा अकाली दल की तरफ देख रही है।
इस मौके जिला जनरल सेक्रेटरी प्रीतम सिंह, राकेश कुमार, तजिंदर सिंह, दारा सिंह, उत्तम चंद, संजीव कुमार, योगेश्वर सैनी, सरवेश सैनी, बलजीत सैनी, अरुण गौड़, जुगल सैनी, देवराज, तजिंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, दारा सिंह, जागीर सिंह, राजपाल, दलबीर चंद, रणजीत सिंह, पवन कुमार, जोगिन्द्र सैनी, रमेश कुमार मौजूद थे।