पहले तीन माह में शहर को कूड़ा मुक्त करेंगे : मेयर

पन्ना लाल भाटिया ने वीरवार को पठानकोट के दूसरे मेयर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। मेयर भाटिया निर्धारित समय दोपहर 12:15 से चालीस मिनट पहले विधायक अमित विज के साथ कार्यालय पहुंचे। निगम के समूह अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने मेयर के साथ उनकी टीम सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन, डिप्टी मेयर अजय कुमार, एफएंडसीसी के सदस्य पार्षद राकेश बबली व मीनाक्षी को भी शुभकमानाएं देते हुए शहर को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। पदभार संभालने के बाद मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाना उनका प्रथम कार्य होगा। उन्होंने कहा कि पहले तीन महीनों के भीतर शहर के सभी नालों, मेन सड़कों व चौक-चौराहों पर लगने वाले कूड़े वाले स्थानों को पूरी तरह से मुक्त किया जाएगा। इससे जहां शहर साफ-सुथरा दिखेगा वहीं कोरोना के प्रभाव को भी कम करने में यह काम सहायक सिद्ध होगा। विधायक अमित विज ने कहा कि उनकी भांति मेयर पन्ना लाल भाटिया भी शहर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। मेयर पन्ना लाल भाटिया के साथ ही सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन, डिप्टी मेयर अजय कुमार, एफएंडसीसी कमेटी की सदस्य मिनाक्षी व राकेश बबली का भी विधायक अमित विज ने स्वागत किया।

इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता आशीष विज, गणेश महाजन, गणेश विक्की, टेक चंद सैनी, संजीव महाजन, अजय कोहली, अश्विनी बजाज, रोहित सरना, प्रधान वरूण महाजन, रोहित सरना, प्रेस क्लब प्रधान एनपी धवन, पार्षद रोहित स्याल, विजय कुमार, विनोद रामगढि़या, कपिल मल्होत्रा व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =

Scroll to Top