पंजाब स्टेट पेंशनर कन्फेडरेशन पेंशनरों की बैठक जिला प्रधान कृष्ण लाल विशिष्ट की अध्यक्षता में विविध भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुजानपुर में हुई। इस बैठक में पंजाब सरकार की ओर से पेंशनरों की मांगों की अनदेखी के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण लाल विशिष्ट ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार पेंशनरों की मांगों की अनदेखी की जा रही है, पेंशनरों की मांगों के हल के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण राज्य भर के पेंशनरों में सरकार के खिलाफ रोष की लहर है।
उन्होंने कहा कि इसके कारण विभिन्न मंडलों में पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट के बैनर तले संघर्ष को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पेंशनरों की कोई भी मांग अभी तक पूरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पे-कमीशन की रिपोर्ट को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बजट सैशन के दौरान इस रिपोर्ट को 31 मार्च तक पेश करने की घोषणा की गई थी। उसके बावजूद भी अब इस के कार्यकाल को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गय है। उन्होंने कहा कि पंजाब
सरकार जल्द से जल्द पेंशन रिवीजन करें, वर्ष 2006 से पहले तथा बाद के पेंशनरों मेंं समानता लाई जाए। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्तेे की सभी बकाया किस्त को जारी किया जाए, मेडिकल भत्ते की राशि को बढ़ाकर प्रतिमा 2000 किया जाए, बसों में निशुल्क सेवा का लााभ दिया जाए, पेंशनरोंं के बच्चों को पहल के आधार पर नौकरी दी जाए, बैंक का रिकॉर्ड स्थानीय स्तर पर रखाा जाए। इस अवसर पर महासचिव मोहन लाल डोगरा, बाल मुकंद, राजपाल शर्मा, सुभाष चंद्र, विनोद कुमार, ओम सिंह, रति पाल, यशपाल, तिलकराज, धीमान, केवल कृष्ण उपस्थित थे।