इंप्लाइज फेडरेशन (पीएसईबी) ने मांगों को लेकर पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। शहरी मंडल प्रधान विनोद ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित रैली में सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने पावरकाम मैनेजमेंट पर कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू न किए जाने के खिलाफ नारेबाजी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कर्मचारियों की भावनाओं को आहत कर रही है। शहरी मंडल प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे पिछले लंबे समय से लटकती आ रही है। इससे क्षुब्ध होकर आखिरकार उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए विवश होना पड़ा है। इस मौके पर सीनियर नेता योग राज, सचिव प्रकाश चंद, हरविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, रजिंद्र कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, बोधराज, निशांत सिंह, राजीव कुमार, मोहन लाल, इंद्रजीत, पूर्ण सिंह, पवन सैनी, नरेश सरना, रवि कुमार, अर्जुन, जय सिंह, शमशेर सिंह उपस्थित थे।
मांगे
– पंजाब सरकार मुलाजिमों हेतु पे-कमिशन की रिपोर्ट 2016 से लागू करे।
-पीएसपीसीएल के कर्मचारियों का पे-बैंड 2011 से लागू किया जाए।
– कांट्रैक्ट कर्मचारियों को स्थाई किया जाए।
मांगे पूरी होने के बाद ही होगा धरना खत्म
संवाद सहयोगी जुगियाल : शाहपुरकंडी बैराज संघर्ष कमेटी जुगियाल जैनी का धरना 50वें दिन भी जारी रहा। प्रधान दयाल सिंह ने बताया कि बांध प्रशासन और बांध परियोजना पर कार्यरत पटवारी के कारण उनको आज तक वह दर दर की ठोकरें खा रहे है। इस मौके पर उन्होने कहा कि पूर्व एसडीएम धार सौरव अरोड़ा द्वारा दी गई जांच की रिपोर्ट के आधार पर कारवाई कर गलत रोजगार पाने वालों को भी तुरंत सरकारी सेवा से डिसमिस किया जाना चाहिए। इस मौके पर दयाल सिंह, जापान सिंह, शर्म सिंह, दिलावर सिंह, कर्णवीर सिंह, औंकार सिंह, कुलविदर सिंह, अरुण सिंह, बस्सन सिंह, दिलवाग सिंह, सरवन सिंह, गुरनाम सिंह, कुलवीर, रवि, गुरदीप सिंह, सतनाम सिंह व अन्य उपस्थित थे।