विद्या एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में माडल टाउन स्थित आदर्श शिशु वाटिका स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में पावरकाम नार्थ डिविजन में बतौर एसडीओ अपना कार्यभार संभालने वाली प्रीति उपस्थित हुई। विजय पासी ने बताया कि पावरकाम (बिजली बोर्ड) कार्यालय के पिछले 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार बतौर एसडीओ एक महिला ने अपना कार्यभार संभाला है। विजय पासी ने कहा कि यह हमारे शहर के लिए गर्व की बात है कि पहली बार पावरकाम कार्यालय में महिला एसडीओ प्रीति द्वारा अपना कार्यभार संभाला गया है और उनके द्वारा इस मुकाम के लिए की गई मेहनत और लगन दूसरी छात्राओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर प्रतिभा खोसला, अवतार अबरोल, खुशी खोसला, प्रिसिपल माधवी शर्मा आदि उपस्थित थे।