धारकलां में पड़ते गांव भंगुडी से वाया चंडोला को जाने वाली ¨लक सड़क बीते अप्रैल माह से गांववासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।
पूर्व पंचायत सदस्य रुपेश मन्हास, पम्मी पठानिया, आशीष शर्मा, र¨जद्र ¨सह, चंद्र शेखर और अनिरुद्ध ¨सह ने बताया कि उक्त सड़क के लिए संबंधित विभाग ने बहुत पहले टेंडर कर सड़क की मरम्मत कार्य अप्रैल में शुरू करवाया था।
मंडी बोर्ड के अधीन आती उक्त सड़क का काम जब शुरू करवाया गया था तो मंडी बोर्ड के उच्चाधिकारियों का कहना था कि उक्त सड़क को एक महीने में रिपेयर कर तारकोल डाल दी जाएगी, परंतु उक्त ठेकेदार ने विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए उक्त सड़क पर धीमी गति से कार्य करते हुए सड़क पर रोड़ी डालने के बाद कोई काम नहीं किया, जिसके चलते अब पांच माह के बाद भी उक्त रोड़ी वैसे ही सड़क पर पड़ी हुई है, जिसके कारण हर दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।
भंगुडी निवासियों ने आज सड़क की खस्ता हालत के चलते रोष प्रदर्शन कर सड़क की रिपेयर की मांग की हैं।