हल्का भोआ के अधीन आते गांव कटारूचक में यूथ क्लब की ओर से नशे के खिलाफ सेमिनार क्लब प्रधान जगजीत ¨सह राजा की अध्यक्षता में करवाया गया। जिसमें एडवोकेट नितिन महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर नितिन महाजन ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यो युवा नशा करता हैं वह अपने साथ-साथ अपने परिवार का जीवन भी नरक में धकेल देता है।
उन्होंने कहा कि आज वो ही देश सफलता की ओर अग्रसर हैं, जिसका युवा स्वस्थ हैं। उन्होने युवाओं को बताया कि हाई कोर्ट की जजमेंट के अनुसार अगर सड़क पर चलते किसी का एक्सीडेंट हो जाता हैं तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए, उससे कोई भी पुलिस द्वारा पुछताछ नही होगी।
इस मौके पर उनके साथ क्लब के सदस्य बलवान ¨सह, सन्नी, अमित, ¨मटू, सुरेश, अश्विनी आदि उपस्थित थे।
good work done by Youth club