दी ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी की ओर से रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। पठानकोट इकाई के प्रधान राकेश चड्डा की अध्यक्षता में आयोजित मी¨टग में संस्था का विस्तार करते हुए नई नियुक्ति की गई।
प्रधान राकेश चड्डा ने बताया कि आज की मीटंग में राजीव सरपाल को चेयरमैन बनाया गया है।
इस मौके पर कुठेड़ गांव के प्रधान अजय कुमार, सुखविन्द्र कुमार, पठानकोट के प्रधान विनोद कुमार व राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
what is the work of human rights society Please explain us thanks….