संगठनों ने किया श्मशानघाट का जीर्णोद्वार

इनक्रेडिबल ग्रुप,व्यापार मंडल मामून व हंसनी एनजीओ की ओर से रविवार को गांव सिउंटी के श्मशानघाट में सफाई अभियान चलाया गया।

व्यापार मंडल मामून के अध्यक्ष संजीव महाजन ने बताया कि पहले चरण में आज श्मशानघाट के भीतर झाड़ियों को काटा गया तथा इस सारे क्षेत्र को समतल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे चरण में श्मशानघाट में साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करवाया जाएगा तथा तीसरे चरण में श्मशानघाट में बैंच लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौथे चरण में श्मशानघाट के बाहरी एरिया को भी साफ किया जाएगा।

इस मौके पर हंसनी एनजीओ की अध्यक्ष कुसुम खजूरिया,सोनिया सोबती, डाक्टर दलवीर,बब्बू सैनी,शाम शर्मा, इनक्रेडिबल क्लब के अध्यक्ष विकास,बबली,लवली,प्रवीण कुमार,अश्वनी कुमार,नरेश कुमार,तरूण शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस मौके पर सफाई कार्य में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

1 thought on “संगठनों ने किया श्मशानघाट का जीर्णोद्वार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

46 + = 47

Scroll to Top