अप्रैल को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा

श्री गुरु नाभा दास सेवा समिति की ओर से रविवार को कृष्णा कॉलोनी में बैठक का आयोजन किया गया।

समिति के चीफ आर्गेनाइजर पुरुषोत्तम भजूरा के नेतृत्व में आयोजित मी¨टग में 7 अप्रैल श्री गुरु नाभा दास जी के प्रकाश उत्सव पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा पर विचार=विमर्श किया गया। भजूरा ने बताया कि 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी के प्रकाश उत्सव से पूर्व 7 अप्रैल को राज्य स्तर पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जेएंडके से भारी संख्या में भाग लेंगे। शोभा यात्रा में जिला के तीनों विधायकों के अलावा समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा 7 अप्रैल को निकटवर्ती भरोली कलां से शुरू होकर पठानकोट के विभिन्न बाजारों से होते हुए भरोली में संपन्न होगी।

1 thought on “अप्रैल को निकाले जाने वाली शोभा यात्रा”

  1. shoba yatra de karan lokan nu bhut mushikila da samna krna painda hai rash de karn traffic yam jageya rainda hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

32 + = 41

Scroll to Top