बमियाल(पठानकोट): रविवार को आसमानी बिजली गिरने से नरोट जैमल ¨सह में पशुओं का तबेला जलकर राख हो गया। जिससे वहां बंधी एक गाय की मौत हो गई जबकि अन्य तीन पशु बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए।
नरोट जैमल ¨सह के किसान गगन ¨सह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने खेतों में बने तबेले में पशुओं को चारा डालकर वापस घर आ रहा था तभी तेज आसमानी बिजली के साथ बारिश हो रही थी।
घर पहुंचने पर पास के खेत के मालिक ने फोन पर तबेले में बिजली गिरने से आग लगने की जानकारी दी।
जब वह खेतों में गया तो तबेले में बंधी गाय आसमानी बिजली गिरने से पूरी तरह जल कर मर चुकी थी। जबकि बाकी पशु बुरी तरह से घायल हो चुके थे, उधर इस घटना की सूचना पाकर एसएचओ नरोट राजेश कक्कड़ व एएसआइ नरेश कुमार ने मौके का मुआइना कर मामला दर्ज की है।