विवाहिता काे दहेज के लिए तंग करने के आराेप में पति व सास पर केस दर्ज

सदर पुलिस ने दलित युवती से शादी कर उसे दहेज के लिए तंग करने और बाद में उसे रसोई में घुसने पर पाबंदी लगाने के आरोप में पति और सास के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। सरना की आरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी अखिल महाजन के साथ 27 सितंबर 2020 को हिंदू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी।

उसका आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही अखिल और उसकी मां प्रेम लता ने दहेज न लाने के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया। आरती ने आरोप लगाया है कि अखिल ने खराब पीकर उससे मारपीट की तथा जाति सूचक अपशब्द भी कहे। आरोप है कि आरती को दलित होने के कारण रसोई में दाखिल होने पर पाबंदी लगा दी गई। एएसपी रूरल आदित्य की जांच के बाद अखिल महाजन और उसकी मां प्रेम लता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 + = 59

Scroll to Top