संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर के जन्मदिवस पर मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस अनुसूचित जाति के महासचिव अश्वनी काला व मैडम ममता थापा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमान शरद महाजन, अभि शर्मा के रूप में पहुंचे। सदस्यों को अश्वनी काला व ममता थापा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अश्वनी काला ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे मजबूत संविधान है। संविधान में सभी धर्मों को एक सम्मान रहने का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को समूह सदस्यों ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सफेदे, दरैंक व नींबू के 50 पौधे लगाए। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वह इन पौधों की देखभाल करने के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन जरूर इन्हें देखने के लिए आया करेंगे। काला ने कहा कि पौधों की देखभाल के लिए वह खुद इन्हें पानी देने का काम करेंगे। इस मौके पर जितेंद्र कश्यप, रिकू, सोनू, राजेश कुमार, बोध राज, साहिल, शक्ति आदि मौजूद थे।