हिंदी अध्यापिका नीलम कुमारी को दी विदाई

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा में तैनात हिदी अध्यापिका नीलम कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिपल राजेश कुमार ने की। राजेश कुमार ने कहा कि हिदी अध्यापक नीलम कुमारी ने शिक्षा विभाग में 31 वर्ष बेदाग सेवा की है। स्कूल में अच्छी दी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। अध्यापक नीलम कुमारी ने अपने कार्यकाल में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दी है। इसके अलावा वह सभी के साथ मिलनसार है। स्कूल के प्रिसिपल, अध्यापक स्टाफ द्वारा नीलम कुमारी को स्मृति चिन्ह भेंट करके ठंडी, मीठी यादों को शेयर किया गया।

इस मौके प्रिसिपल राजेश कुमार, अजय कुमार लेक्चरार, लखविदर पाल लेक्चरार, अध्यापक अरुण कुमार, रंजना महाजन, कंसों देवी, अर्चना, मीनू, मंजू, पवनेश कुमारी, तेजिदर कौर, मनजीत कौर, सीमा महाजन, स्वरूप रानी, राजेश कुमार, अरुण कुमार, एसडीओ सभ्य भारती, निशांत भारती आदि अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 9

Scroll to Top