गत 14 मार्च की को घरोटा खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपित कर्ण सिंह को काबू कर लिया है, जबकि उसके एक अन्य साथी को काबू करने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने फिलहाल दूसरे आरोपित के नाम का पर्दाफाश नहीं किया है। एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि लाडोचक की न्यू कालोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मचारी 62 वर्षीय लाभ सिंह की पिछले माह मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पाया कि
लाभ सिंह को एक साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले के एक आरोपित कण्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा साथी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। कर्ण सिंह व शाम सिंह का जमीन का विवाद चल रहा था। शाम सिंह की लाभ सिंह के साथ अच्छी दोस्ती थी। ऐसे में कर्ण सिंह को लगता था कि लाभ सिंह उनके जमीन के मामले में दखलअंदाजी करता है। ऐसे में कर्ण सिंह ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिल कर इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई।
राइफल ले 14 मार्च को अकेले देख कर मौत के घाट उतार दिया तथा मौके से फरार हो गए।
एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि पुलिस की ओर से मामले के अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं और हत्या के कारणों के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरे आरोपित को भी काबू कर लिया जाएगा।