नरोट जैमल सिंह में पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व सरकारी अस्पताल नरोट जैमल सिंह के सेहत विभाग के अधिकारियों ने बस स्टैंड पर नाका लगाकर बिना मास्क घूमने वाले 32 व्यक्तियों के सैंपल लिए। इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर रजिदर कुमार, जसबीर सिंह व तलविदर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने मास्क पहनने को अनिवार्य बना दिया है। मास्क न पहनने पर कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं पुलिस थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे जाएंगे। इस दौरान एएसआइ मनोहर लाल, एएसआइ राजेश कुमार भी मौजूद थे।