अच्छी पहल : 18 कूड़े वाली जगहों को निगम ने बनाया सैरगाह, 10 और बनाने की तैयारी

शहर के जिन स्थानों को यहां गंदगी व कूड़े के ढेर के नाम से जाना जाता था आज वे स्थान लोगों के लिए सैरगाह के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं। निगम द्वारा शहर के गारबेज प्वाइंट को खत्म कर उसे पार्क व सैरगाह के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शहर के शिमला पहाड़ी रेस्ट हाउस ट्यूबवेल एरिया को सुंदर बनाकर लोगों के लिए सैरगाह के रूप में बनाया गया है। मंगलवार को एडीसी कम निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने जगह का मौका ए मुआयना किया। डंप की जगह सैरगाह को देख कर उन्होंने हेल्थ ब्रांच की सराहना की। साथ ही इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में योगदान देने वाली रोटरी क्लब की सदस्य मैडम किरण कपूर व रोटी क्लब पठानकोट के प्रधान अश्वनी त्रेहण का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ निगम के मेडिकल आफिसर डा. एनके सिंह, सीएसआइ जानू चलोत्रा व पार्षद रोशन लाल सोनी आदि भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उक्त प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं निगम का सहयोग कर रही हैं। शहरवासियों के सहयोग से ही निगम गारबेज प्वायंट को खत्म कर रहा है। शिमला पहाड़ी के साथ ट्यूबवेल वाली जगह को बनाया सुंदर

एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि निगम द्वारा शहर में अब तक 18 जीवीपी (गारबेज वलनेरेबल प्वाइंट) को खत्म कर उसे सुंदर बनाया जा रहा है। इसके तहत निगम अब तक शहर के 18 ऐसे प्वायंट को बदल कर सुंदर बना चुका है। इसके तहत मंगलवार को शिमला पहाड़ी के साथ वाले ट्यूबवेल वाली जगह को सुंदर बनाया गया है। कहा कि दीवारों को पेंट करवाया गया है और पूरी तरह से साफ किया गया है। इससे पहले यहां पर गंदगी के ढेर लगे रहते थे जिससे यहां बीमारियां फैलने का खतरा रहता था, वहीं बाहर से आने वालों को यह ढेर चिड़ाते थे। उन्होंने कहा कि शहर में अभी 10 और ऐसे प्वायंट हैं जिन्हें निगम द्वारा आने वाले दिनों में शहरवासियों के सहयोग से साफ बनाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 2

Scroll to Top