सुजानपुर को न सीवरेज मिला, ना ही ट्रीटमेंट प्लांट

शहर में सीवरेज की समस्या से आम लोग परेशान हैं, लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कौंसिल मात्र प्रस्तावों तक सीमित रह गई है। जहां एक तरफ लोगों को सीवरेज सुविधा नहीं मिल रही, वहीं दूसरी तरफ नहर में पानी न होने के कारण बदबू से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब में सभी नगर कौंसिल में सीवरेज सुविधा दी गई है। लेकिन सुजानपुर को कब सीवरेज सुविधा मिलेगी इसका कोई जवाब किसी नेता के पास नहीं है। हालांकि गांवों में भी शौचालय बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि सुजानपुर शहर सीवरेज सुविधा से पिछड़ गया है। इससे साफ यह दिखता है कि नगर कौंसिल कोई कदम नहीं उठा रहा। वहीं, इस मामले संबंधी सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पवन महाजन, चेयरमैन प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, पुरशोतम महाजन, विकास परिषद के पूर्व प्रधान मोहन लाल डोगरा, विनोद महाजन, राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि अप्पर बारी दोआब नहर में पानी ना होने के कारण जो नाला गंदे पानी का नहर में पड़ता है उसके कारण बदबू फैल रही है। इसलिए जिला प्रशासन इस गंदगी से निजात दिलाएं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद लोगों को सीवरेज सुविधा नहीं मिली है। पंजाब में कई सरकारें आई, कई सरकारें गई लेकिन, सुजानपुर के लोगों को सीवरेज सुविधा नहीं मिली। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मांग की कि सुजानपुर के लोगों को सीवरेज सुविधा देकर शहर के लोगों की समस्या का हल किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + = 13

Scroll to Top