ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई न होने से खफा लोगों ने किया प्रदर्शन

गुलपुर-चक्की खाल दरिया के घरोटा पुल से गुजरते ओवरलोडिड वाहनों के गुजरने पर रोक के बावजूद पुलिस की कोई कारवाई न होने से खफा कस्बा वासियों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे संघर्ष को और तेज करने को विवश होंगे। इस दौरान पुल बचाओ संघर्ष कमेटी के नेता जगबीर सिंह, निक्कू ठाकुर, बलविद्र सिंह, कैप्टन सुभाष सिंह, दिनेश शास्त्री, दयाल सिंह आशु महाजन, विश्वामित्र, जोनी, राणा ठाकुर, दर्शन सिंह ने कहा कि गुलपुर-चक्की दरिया का पुल लंबे अर्से से जर्जरता का शिकार है। माइनिग के चलते इसके पिलर पहले ही अपने आधार को छोडकर बाहर को झुक चुके है। वहीं रोजाना बेतहाशा गुजरने वाले क्रेशर व भट्ठे के ओवर लोडिड वाहनों से स्थिति दयनीय हो गई है जिससे हर समय हादसा घटित होने का अंदेशा बना रहता है। उक्त प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी उपजाऊ जमीन व आधा दर्जन गांव दरिया पार है। उनको एक मात्र मार्ग है। उन्होंने कहा कि पुल के बचाव के लिए स्थानीय लोग जिला प्रशासन व राजनीतिज्ञों के समक्ष गुहार लगा चुके हैं। वही जिला प्रशासन ने पुलिस को 10 टन तक वजन के वाहनों के गुजारने का आदेश दिया है जबकि प्रशासन के आदेशों पर कोई कारवाई नहीं कर रही। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि ओवर लोडिड वाहनों पर रोक के साथ साथ पुल की मुरम्मत नहीं होती जब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर पितंबर सिंह, मेजर सिंह, लक्की, विट्टू बाबा, अशोक सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

57 − = 48

Scroll to Top