पठानकोट सिविल अस्पताल की घटना

पठानकोट सिविल अस्पताल की घटना, वाशरूम गई महिला के कान से बाली छीन झपटमार हुआ फरार

सिविल अस्पताल पठानकोट के फीमेल वार्ड में चोर नए अंदाज में चोरियां को अंजाम दे रहे हैं। सिविल अस्पताल के फीमेल वार्ड में बने महिला शौचालय में लगी खिड़की की जाली टूट चुकी है। इसी के रास्ते चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि फीमेल वार्ड में वह महिला भर्ती होती है जिसका आपरेशन हुआ हो या फिर गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई हो। चोरों को यह पता होता है कि दर्द व्यथा में महिलाएं न तो शोर मचा सकती हैं और न ही उनके पीछे भाग सकती हैं। वहीं मरीजों के साथ-साथ तीमारदार भी इन वारदात का शिकार हो रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा की बात करें तो अस्पताल प्रशासन की नाक तले चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। लेकिन, अस्पताल प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। प्रशासन भी टूटी जाली को ठीक नहीं करवा रहा है जिससे वारदात हो रही हैं।

मां की कान की बाली झपट चोर हुआ फरार

शहर के दिलावर चंद ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी जिसे वह सिविल अस्पताल में लेकर आए। इसी बीच उनकी माता भी साथ आई हुई थी। जब उनकी माता शौचालय में गई तो चोर ने उनके कान में पहनी सोने की बाली झपट ली। लेकिन जब तक वो शोर मचाती तब तक चोर फरार हो चुका था। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया था। परंतु अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। जिस दिन से वे अस्पताल आए हैं उनके सामने करीब चार चोरियां हो चुकी हैं। एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए।

सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के लिए कहा जाएगा

सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और वह अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल मामले की जांच करवाएंगे। वहीं, सुरक्षा कर्मियों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा जाएगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।

रात को एक ही पुलिस कर्मी के सहारे अस्पताल

सिविल में रात के समय पांच के करीब सुरक्षा कर्मियों की जरूरत है, लेकिन प्रशासन मौन धारण कर बैठा है सिर्फ एक ही सुरक्षा कर्मी के सहारे अस्पताल की सुरक्षा है। रात को अकेले सुरक्षा कर्मी के लिए चोरों से दो-दो हाथ करना भी खतरे से खाली नहीं है। अगर, कोई बड़ी घटना अस्पताल में घटित होती है तो उक्त अकेले सुरक्षा कर्मी को पीसीआर कर्मियों को फोन के जरिए सूचित कर बुलाना पड़ता है। परंतु, तब तक चोर फरार हो चुके होते हैं।

चोरियों को कर रहे ट्रेस

थाना डिवीजन नंबर 1 के एसएचओ प्रमोद कुमार ने कहा कि वह खुद रात के समय सिविल अस्पताल में ड्यूटी निभाते हैं और कई चोरों को काबू कर लिया है। अभी जो चोर खुलेआम घूम रहे हैं उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उक्त चोरों को भी काबू कर लिया जाएगा। सिविल में पुलिस फोर्स काफी बढ़ा दी गई है और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन रात डटी हुई है।

पिछले दो महीने में हुई चोरी की घटनाएं

. 6 दिसंबर महिला के पर्स से निकाला मोबाइल

. 10 दिसंबर पार्किंग में खड़ा व्यक्ति का मोटरसाइकिल हुआ चोरी

. 15 दिसंबर स्टाफ का मोबाइल हुआ चोरी

. 24 दिसंबर मरीजों के बैड से मोबाइल फोन चोरी

. 11 जनवरी को ओपीडी में पर्ची कटवा रहे व्यक्ति के जेब से निकाले पैसे

. 19 फरवरी को फोन करने के बहाने दो युवक का मोबाइल छीन भागे चोर

. 20 फरवरी महिला की सोने की बालियां चोरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 48 = 52

Scroll to Top