जिला पुलिस ने आज नशे की खेप सहित चार युवकों को काबू किया है। ये लड़के एक ऑटो में सवार होकर पठानकोट की ओर आ रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान अमनदीप ¨सह, राहुल कुमार, मुनीश तथा प्रदीप कुमार निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।
डीएसपी सिटी सुखजिन्द्र ¨सह ने कहा कि थाना डिवीजन नम्बर-1 के प्रभारी इकबाल ¨सह तथा एएसआई जगदीश राज ने पुलिस पार्टी सहित नाका लगाया हुआ था कि इसी दौरान पुलिस ने खड्डी पुल की ओर से आते एक ऑटो को देखा। संदेह होने पर पुलिस ने आटो को रोका तथा जांच की तो पाया कि अमनदीप ¨सह तथा राहुल के पास से पुलिस को 700 ग्राम चरस बरामद हुई जबकि मुनीश कुमार तथा प्रदीप कुमार की तलाशी लेने पर उनसे 850 ग्राम भुक्की मिली। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Punjab Police didn’t catch the main dealer of these things