संवाद सहयोगी, सरना : भोआ के अधीन आते गांव फरीदानगर में 30 कनाल पंचायती जमीन पर हुए नाजायज कब्जे को लेकर कामरेड लाल चंद कटारुचक्क के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीसी से मिला। शिष्टमंडल ने उक्त जमीन को खाली करवाने के लिए डीसी को मांग पत्र सौंपा।
डीसी को सौंपे गए मांग पत्र संबंधी जानकारी देते हुए कामरेड लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि गांव फरीदानगर की 30 कनाल पंचायती जमीन पर चार कब्जाधारियों ने पिछले लंबे समय से कब्जा जमाया हुआ है। इसमें से एक ने कब्जा छोड़कर पंचायत के हवाले कर दिया ओर जो तीन कब्जाधारी जमीन को स्टेट्स-को लगने के बावजूद भी जमीन पर फसलों की बुआई कर रहे हैं। सरपंच राज कुमारी ने बताया कि जो कब्जाधारी की ओर चौथे हिस्से का कब्जा छोड़ा था वो दूसरे तीनों कब्जाधारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसकी शिकायत बीडीपीओ की ओर लिखित रूप में दी गई परंतु अभी कोई कार्रवाई नही हुई ओर गांव फरीदानगर पंचायत ने प्रशासन से मांग की इस समस्या का समाधान जल्दी निकाला जाए