डेरा सच्चा सौदा विवाद के चलते पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी लंबी दूरी की रेलगाड़ियां लगभग पूर्ण रूप से शुरू हो गई हैं। पैसेंजर ट्रेनों को अभी मंडल से हरी झंडी का इंतजार है।
सोमवार को लंबी दूरी की सभी रेलगाडि़यां लगभग समय पर पहुंची, जबकि वापसी पर तीन ट्रेनों को छोड़ कर बाकी को चलाने का आदेश जारी कर दिया गया। लंबी दूरी की रेलगाड़ियां बहाल होने के कारण देश के विभिन्न राज्यों से जम्मूतवी को आने व जाने वाले यात्रियों को राहत मिल गई है, परंतु अमृतसर, जालंधर व जोगिन्द्रनगर के लिए रेल सेवा बहाल न होने से लोकल पैसेंजरों को बसों में पांच से सात गुणा अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है।
उधर, पिछले तीन दिनों से बंद चल रही रोडवेज की दिल्ली बस सेवा भी बहाल कर दी गई। सोमवार को पठानकोट से दिल्ली जाने वाली बसें अपने निर्धारित समय से रवाना हुई। बस सेवा बहाल होने के बाद पठानकोट से रुपनगर, चंडीगढ, अंबाला के रास्ते दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी राहत मिली। दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए शुरू हुई बस सेवा बहाल होने के बाद शहर के मुख्य बस स्टैंड पर भी फिर से रौनक आ गई है।