पठानकोट-जालंधर हाइवे मार्ग पर स्थित मीरथल अड्डा के निकट बीती देर रात को मिन्नी ट्रक की एक वाहन से जोरदार टक्कर होने से मिन्नी ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया वहीं घायल को अस्पताल की एमरजेंसी में भर्ती करवाया। यहां मृतक की पहचान संजय तथा घायल की पहचान अमित दोनों निवासी गांव सफीदो, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी मीरथल के एएसआइ सुरिन्द्र ¨सह ने बताया कि मृतक के पिता राय ¨सह द्वारा दर्ज करवाए गए बयानों के अनुसार उनका बेटा अपने 407 मिन्नी ट्रक में पोल्ट्री फार्म के कुज्जे बेचने गया हुआ था। इस हादसे में उनके बेटे संजय की मौके पर मौत हो गई जबकि अमित से सिर में चोट आने से वह घायल हुआ है।
Bad news. Please Drive Safely , Your family ia waiting for you at home….