सड़क पर मिट्टी डाले का कार्य शुरू

सीमावर्ती कस्बा नरोट जैमल ¨सह के मोहल्ला खरकड़ा के लोगों को दरिया ¨सगारमां पर अधूरे पुल समस्या हो रही थी जिसका मुद्दा दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। आखिरकार लोक निर्माण विभाग की नींद टूट गई हैं। इसके चलते नींद से जागे विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए काम करना शुरू कर दिया हैं। बता दें कि यहां पर लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 26 लाख रुपये खर्च करके सड़क और पुल का निर्माण कार्य करीब एक वर्ष पहले शुरू करवाया था। इस गांव के लोगों को गांव में किसी की मौत होने के बाद शवयात्रा को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए मजबूरी में बीच दरिया के निकलना पड़ता था, क्योंकि लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां पर बनाएंगे पुल के दोनों किनारों को मटीरियल डाले बिना ही छोड़ दिया गया था। इस मामले को दैनिक जागरण की ओर से सोमवार को प्रकाशित अंक में आखरी सफर और दरिया बना रोड़ा के शीर्ष के तहत समाचार प्रकाशित कर सरकार का ध्यान लोगों की इस समस्या की ओर लाने का प्रयास किया था।

1 thought on “सड़क पर मिट्टी डाले का कार्य शुरू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *