संवाद सूत्र, सुजानपुर : पुलिस प्रशासन द्वारा आम लोगों पर सख्ती कर ट्रैफिक के नियम सिखाना एक मात्र पुरी तरह नाटकीय नजर आ रहा है। वही बड़े-बड़े स्कूल प्रशासन द्वारा भी ट्रैफिक नियमों पर सेमिनार लगाना तथा बच्चों को इसके बारे में जानकारी देना इन नियमों को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है। पठानकोट-सुजानपुर रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसमें स्कूली बच्चे आटो के पीछे अपनी टांगे बाहर लटका कर बैठे हुए थे, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। वही ऑटो चालक ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इन मासूम जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है। रोड सेफ्टी एंड चेरिटेबल सोसायटी की चेयरपर्सन निर्मलजीत कौर ने प्रशासन से अग्रह किया है कि ऐसे ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य मे कोई मासूम बच्चों को साथ अप्रिय घटना न घटे।