जिला पठानकोट के सोनू ने पटियाला में हुई प्रदेश स्तरीय ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया है।
जिसके तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घो में ¨प्र. जोगिन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोनू को सम्मानित किया गया। ¨प्रसिपल जोगिंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 58 किलोग्राम में सोनू ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 से 15 जनवरी तक पटियाला में हुई।
वहीं इस दौरान विजयी सोनू ने कहा कि मैं अपनी जीत का श्रेय अभिभावकों व कोच को देता हूं। इस अवसर पर पंकज दत्ता, राजन कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।