जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन सेल व ट्रैफिक पुलिस ने खानपुर चौक में नाका लगाकर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सात स्कूल वाहनों के चालान काटे।
सीपीओ गौरव शर्मा के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की जांच में कई प्रकार की खामियां पाई गई। इस दौरान अधिकतर स्कूली वाहन सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए पाए गए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर खरा न उतरने के कारण जांच के बाद सात स्कूल वाहनों के चालान काटे गए।
एएसआइ देव राज ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच के दौरान सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर खरा न उतरने के कारण सात स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान देखने में आया है कि अधिकतर स्कूल सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना नहीं कर रहे।
इसके कारण सड़क दुर्घटनाएं होने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन स्कूल के बच्चों को लेकर आता है, वह वाहन मानकों पर खरा उतरे। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन की ही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।
इस लिए आगे भी स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे वाहनों की चे¨कग जारी रहेगी। नियमों की पालना न करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर विशाल जोशी, अमन कौर, हरमेश ¨सह, कांस्टेबल विपीन आदि उपस्थित थे।