आज सुजानपुर-पठानकोट लिंक मार्ग पर सांड ने स्कूटरी को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान मनजीत कौर पत्नी चरणजीत ¨सह निवासी भरोली कलां के रुप में हुई। परिजनों ने बताया कि मनजीत कौर गत दिनों सुजानपुर के निकटवर्ती गांव भनवाल में अपने मामा के घर गई थी। जब अपने बेटे के साथ घर लौटने लगी तो अचानक सुजानपुर-पठानकोट ¨लक मार्ग पर एक सांड उनकी स्कूटरी के सामने आ गया और जोरदार टक्कर के कारण मनजीत कौर सड़क पर गिर पड़ी, जिसको सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर मौत हो गई। पुलिस थाना सुजानपुर के एएसआई सेहल चंद व शाम लाल ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट भेज दिया।
very bad news. R.I.P