सरकारी बस सेवा न मिलने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

सरकारी बस सेवा न मिलने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
संवाद सहयोगी, दुनेरा: धारकलां तहसील के ब्लाक एक में पड़ते 35 से अधिक गांवों में सरकारी बस सुविधा न होने से लोगों में रोष हैं। क्षेत्रवासियों ने रविवार को बस सेवा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
गौरतलब हैं कि क्षेत्र के गांव लेहरुण से पठानकोट व फंगोता से पठानकोट के लिए दो पंजाब रोडवेज की बसें चलती थीं। परंतु उक्त बस को भी बिना किसी कारण पठानकोट रोड़वेज डिपो के उच्चाधिकारियों ने बंद कर दिया। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने पंजाब रोडवेज के पठानकोट डिपो पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिपो के अधिकारियों एवं धार क्षेत्र में चलने वाली प्राइवेट मिनी बस आपरेटरों की मिलीभगत से ही यह सब कुछ हो रहा हैं कि धार के लिए एक भी सरकारी बस नहीं हैं। लोगों ने बताया कि धार क्षेत्र में बिना परमिट कई बसे अपने निधार्रित रूटों और तय समय पर ना चलकर अपनी मर्जी के रूटों पर चल रही हैं, जिसके चलते उक्त बसे सरकार द्वारा निधार्रित किराये से ज्यादा किराया वसूल रही हैं, परंतु आज तक किसी भी विभाग ने इन्हें चेक नहीं किया हैं।
रोष प्रदर्शन में लाल ¨सह, धनी राम, हरबंस लाल, जगदीश मेहरा, सूरजभान, प्रीतम ¨सह, नंबरदार बलवंत ¨सह, राज कुमार, रुपेश लाला ने राज्य सरकार एवं कांग्रेसी नेता अमित मंटू से मांग की हैं कि धार क्षेत्र को सरकारी बस सुविधा मुहैया करर्वा जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

1 thought on “सरकारी बस सेवा न मिलने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन”

  1. ki pta eda gussa krn nal srkar d akhan khul jaan vaise te eh lokan nu chahida kise nu vote e nai paan khud akal aa jani hai sab nu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

95 − 86 =

Scroll to Top