गंदलालाहड़ी खानपुर संपर्क मार्ग पर गांव मुद्वे के पास वासा खड्ड पर बनी पुली को जोडऩे वाली सडक़ का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से इस मार्ग को संपर्क कट गया जिसके कारण इस मार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच चरणजीत सैनी, मदन लाल, तिलक राज, अश्विनी सैनी, बलविन्द्र सैनी, वीना देवी, विककी ठाकुर, आशु ठाकुर, रामु दीन, शेरू दीन मैंबर पंचायत, साबूद्दीन, मुहम्मद अबराल, रहमत अली, आजी खान ने बताया कि रात को तेज बरसात के कारण खड्ड में काफी पानी आ गया जिसके कारण सडक़ का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया।
सडक़ का एक हिस्सा वह जाने के कारण दोनों ओर से आवाजाही ठप्प हो गई। सुबह के समय इस मार्ग से स्कूल में आने वाले वाहनों को वहां से वापिस जाना पड़ा जिसके कारण स्कूल में जाने वाले बच्चे स्कूल देरी से पहुंचे। लोगों को कहना है कि रात को खड्ड में पानी का वहाव बहुत तेज था । सुवह जब उन्होने देखा तो सडक़ का हिस्सा वह चुका था। उन्होने बताया कि सडक़ का जो हिस्सा वहा है वह कुछ दिन पहले क्षतिग्रस्त हुआ था जिसको अगर समय रहते संबधित विभाग की ओर से रिपेयर कर दिया जाता तो यह हालात न होते।
उन्होने कहा कि पिछले बर्ष भी यहां से ही सडक़ वह गई थी। इस वार दोवारा से सडक़ का वहीं हिस्सा वहा है। रोजाना इस रास्ते का प्रयोग काफी संख्या में लोग पठानकोट आने जाने के लिए करते है अब रास्ता बंद होने के कारण लोगो को काठ वाला पुल के रास्ते से लंबी दूरी तय कर जाना पड़ेगा। वहीं इस मार्ग से स्कूलों में आने वाले बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होने प्रशासन से इस क्षतिग्रस्त सडक़ की सही रिपेयर करवाकर इस समस्या के हल की मांग की है।