शराब ठेका सील

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शराब ठेका सील

विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कुछ लोगों ने दस के नोटों तथा स्पेशल कार्ड तैयार कर रखे हैं। इन नोटों तथा कार्डों को दिखाते ही
शराब के ठेकों से दो-दो बोतल शराब मिल रही है।

पठानकोट में भी गत दिवस शुरू हुए इस कार्ड तथा दस के नोटों की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गाड़ी आहाता सहित एक शराब के ठेके को सील किया है।

एसएसपी नीलांबरी विजय जगदले ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने इस पग को उठाया है।

एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि गाड़ी अहाता स्थित एक शराब ठेके पर 10-10 रुपये लेकर दो-दो बोतल शराब दी जा रही है। इसके बाद तत्काल ही डीएसपी सिटी गुरप्रीत ¨सह तथा पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तथा उन्होंने देखा कि उक्त शराब ठेके पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद तत्काल अधिकारियों ने उक्त ठेका पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया तथा थाना डिवीजन नंबर-1 में उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौर हो कि इससे पहले गत 21 जनवरी 2017 को जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गो¨बदसर में एक शराब ठेके की दीवार को तोड़ कर बनाए गए गोदाम में बड़ी मात्रा में शराब रखी गई है।

जिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त ठेके पर दबिश दी तथा वहां से 2119 पेटियां शराब बरामद की थी। बाद में जिला पुलिस ने इस ठेका मालिक के खिलाफ थाना कानवां में मामला दर्ज कर लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *