वेतन न मिलने पर धरना तीसरे दिन भी जारी
संवाद सहयोगी, सुजानपुर: हाइड्रोलिक रिसर्च सेंटर मलिकपुर में पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन ब्रांच हाइड्रोलिक रिसर्च सेंटर मलिकपुर ने दर्जा चार कर्मचारियों को फरवरी महीने का वेतन न मिलने के कारण शुक्रवार को तीसरे दिन रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधान मनोहर लाल ने कहा कि दर्जा चार कर्मचारियों को अभी तक फरवरी महीने का वेतन नहीं मिला, जिसके कारण दर्जा चार कर्मचारियों को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं।
उन्होने कहा कि बच्चों की अगली कक्षाओं के दाखिले करवाने व किताबें लेने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरफ विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सुध लेने कोई अधिकारी यहां पर पहुंचा है। उन्होने कहा कि अगर 27 मार्च तक इन कर्मचारियों को वेतन न मिला तो इस संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस मौके पर मनोहर लाल, हरीश मोहन, द्वारका नाथ, थुडू राम, हरजीत ¨सह, फकीर चंद, देस राज, गुलजार ¨सह, सुदर्शन कुमार, करनैल ¨सह, पूर्ण ¨सह, नारायण ¨सह, अशोक कुमार, जोगिन्द्र ¨सह, सुरजीत ¨सह, सुखविन्द्र ¨सह आदि उपस्थित थे।
humesha gareeb banda kyun marda hai