विधानसभा हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव लाहड़ीमंहता में स्थित कांग्रेस कार्यालय में हलका विधायक जोगिन्द्र पाल की अगुवाई में गंाधी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री पंजाब साधू सिंह धर्मसोत व अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह ओझला उपस्थित हुए। इस अवसर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अपिृत किए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, सांसद गुरजीत सिंह ओझला व हलका विधायक जोगिन्द्र पाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ओर से लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था तथा देश को आजादी दिलाने के लिए विभिन्न आंदोलनों द्वारा शांतिपूर्वक ढ़ंग से देश को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव रजिन्द्र सिंह भल्ला, राजकुमार सिहोड़ा, प्रसिद्ध +समाज सेवक पंकज महाजन, लक्की सिहोड़ा, सुरजीत पठानिया, अविनाश चंद्र, ऐडवोकेट विशाल तरनाच व अन्य उपस्थित थे।