पठानकोट के लाइटों वाले चौक स्थित लेबर शेड में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से एएसआइ देव राज की अध्यक्षता में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। जिसमें सेल के इंचार्ज एएसआई देव राज की ओर से मजदूरों व अन्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने लोगों को बताया कि वाहन चालकों ही नहीं बल्कि सड़क पर पैदल चलने वाले अन्य लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालना करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।
उन्होंने साइकिल चालकों को बताया कि वह साइकिल चलाते बीच सड़क पर साइकिल न चलाए। ऐसे में कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। इस मौके पर एएसआई संजीव कुमार, एचसी मंजीत ¨सह, साहिल सैनी, अश्वनी कुमार, रमेश चंद आदि उपस्थित थे।
good work