सांझ केंद्र थाना डिवीजन नंबर-दो की ओर से एसएमडीआरएसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सेमिनार लगाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सांझ केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से डीएसपी कुलदीप ¨सह उपस्थित हुए।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सांझ केंद्रों में मिलने वाली 43 प्रकार की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए सभी थानों में सांझ केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जहां पर जाकर लोग मोबाइल गुम होने की एफआईआर, पासपोर्ट की वेरीफिकेशन, गुमशुदगी, लापता आदि शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों को सांझ केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं संबंधी पंफलेट भी वितरित किए गए। कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. मीनाक्षी विग ने सेमिनार लगाने के लिए सांझ केंद्र की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ¨प्रसिपल डॉ. मीनाक्षी विग, विजय पासी, मेडम कविता, रीटा ¨सह, सुधा शर्मा, इंस्पेक्टर विलियम, बीडी शर्मा आदि उपस्थित थे।
gud work aj kal police wadiya kam kr rei hai es nal lokan de dil cho police d burai dur ho jani hai
Good Work Punjab Police