मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट की एक विशेष बैठक स्थानीय कार्यालय में हुई। इसमें पठानकोट के नवनियुक्त विधायक अमित विज विशेष रूप से उपस्थित हुए। एसोसिएशन के प्रधान राजीव महाजन एवं अन्य सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मोबाइल ऐसोसिएशन सदस्यों ने विधायक अमित विज को व्यापारियों एवं शहर की समस्याओं से अवगत करवाया।
विधायक अमित विज ने कहा कि शहर वासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करेंगे। इस अवसर पर महासचिव अमित नैयर, नरेश अरोड़ा, विजय कुमार, परमिन्द्र ¨सह, बन्नी ¨सह, सुमित महाजन, ¨मका, साहिल महाजन व अन्य भी उपस्थित थे।
dekho hun amit vij hun kinna kam krande hai pathankot ch eh taan time nal e pta chalna hai