पांचवीं कक्षा की परीक्षा में ब्लाक नरोट जैमल ¨सह में पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल अध्यापकों तथा ब्लाक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्टाफ की ओर से यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के हेड टीचर अजय महाजन तथा राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल के छात्र साहिल तथा अमनदीप कौर ने(ए+) ग्रेड प्राप्त कर ब्लाक में पहला तथा दूसरा स्थान हासिल कर अभिभावकों का नाम रोशन किया।
congrats all students of primary school..