मिशन करे सदस्यों ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि

बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर मिशन सुजानपुर यूनिट की ओर से सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक आंदोलन के महानायक कांशीराम का 12वां निर्वाण दिवस जोन इंचार्ज सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया।

इसमें संयोजक प्रेम मंजोत्रा व चमन लाल बैंस विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर सभी ने कांशीराम को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर इंजी. सुरेश कुमार, ¨प्रसिपल गुरदीप चंद, ¨प्रसिपल शिव दयाल, अजीत राज, देव राज, बलवंत राय, चरण दास, जवरू राम, बलदेव राज, सुबेदार तरसेम राज, करतार चंद, सोम ¨सह, सुभाष चंद्र, घनश्याम लाल, कामरेड देव राज आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *