शाहपुरकंडी पुलिस ने वीरवार को सैर करने गई एक महिला के जेवर छीनने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर किशन चन्द बताया कि शाहपुरकंडी टाउन शिप कालोनी निवासी कमला देवी पत्नी प्रेम ¨सह सुबह लगभग सात बजे कालोनी क्षेत्र मे एसडीओ होस्टल के समीप सड़क पर सैर कर रही थी, तभी पीछे से आए तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसके कानों मे डाले जेवर खींच लिए। इससे वह घायल हो गई।
इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवकों की बाइक अपना संतुलन खो बैठी और कमला देवी ने युवकों को पहचान लिया।
इसके बाद अपनी शिकायत मे कमला देवी ने इन लोगों के नामों की पुष्टि की है। इसके आधार पर थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने संदीप निवासी एस-2, विकास निवासी टी-1 और शुभम निवासी टी-1 पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
why some boys doing these type things ?????