भोआ की जनता ने कैप्टन को उनके जन्म दिन का तोहफा दिया

हलका भोआ से कांग्रेस के उम्मीदवार जोगिन्द्र पाल की जीत पर पूर्व विधायक रूमाल चंद के निवास स्थान गांव बेगोवाल में लड्डू बांटकर जश्न मनाया गया।

रूमाल चंद ने कहा कि भोआ की जनता ने कांग्रेस को जीताकर कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह को उनके जन्म दिन का तोफा दिया हैं।

उन्होंने कहा कि अब पंजाब को तरक्की की ओर ले जाया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रधान सोहन लाल, सुरिन्द्र महाजन, लाभा ¨सह, सरपंच राकेश कुमार, सतपाल ¨सह, कुलदीप राज, तिरल राज, ¨बदू शर्मा, देव दत्ता आदि मौजूद थे।

1 thought on “भोआ की जनता ने कैप्टन को उनके जन्म दिन का तोहफा दिया”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 7

Scroll to Top